Bihar Local News Provider

हथुआ के मधवालाल उर्स मेले में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़

अनुमंडल मुख्यालय के समीप मधवालाल बाबा के मजार पर वार्षिक उर्स मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार को उमड़ पड़ी। कौमी एकता के प्रतीक बाबा के मजार पर आयोजित मेले में यूपी,झारखंड,बंगाल व बिहार के सीवान,मोतिहारी,बेतिया आदि जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मजार पर नेयाज फातया कर चादर पोशी की। साथ ही अपने परिवार,समाज व देश की सलामती की दुआ मांगी। उर्स मेले में हिन्दु व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने आस्था व विश्वास के साथ भाग लिया। ऐसी मान्यता है कि बाबा के दरबार में आने वाले अकीदतमंदों की मन्नतें पूरी होती हैं। यहां बताते चले कि मुहर्रम के तीन दिन पूर्व यह मेला हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर अनुमंडल कार्यालय के समीप लगता है। मेले में उमड़ने वाली भीड़ के चलते मंगलवार को दिन भर हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर चार पहिया वाहन के आवाजाही पर पूरी तरह रोक थी। मीरगंज व हथुआ के बीच में लगभग आधा दर्जन बैरिकेडिंग लगायी गयी थी। जहां मजिस्ट्रेट,पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी थी। मेले को लेकर हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण,एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी,इंस्पेक्टर विमल कुमार ,बीडीओ रवि कुमार,सीओ धर्मनाथ बैठा उपस्थित थे।