Bihar Local News Provider

भोरे: सड़क पर आगजनी कर ग्रामीणों ने किया हंगामा

प्रखंड मुख्यालय भोरे के विजयीपुर रोड़ स्थित एक घर के बाहर खड़ा किए गए ट्रक को चोरों ने चुरा लिया। इस घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने भोरे वायरलेस चौक पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही। सड़क जाम कर देने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थित बिगड़ते देख मौके पर कई थाना की पुलिस पहुंच गई। हालांकि पांच घंटे तक सड़क जाम करने के बाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार के तीन दिन के अंदर ट्रक बरामद करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया।
बताया जाता है कि देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के रामपुर खास गांव निवासी राहुल जायसवाल का ट्रक माल खाली कर भोरे आया था। शाम हो जाने के कारण चालक चालक ट्रक को राहुल जायसवाल के मामा भोरे निवासी वीरेंद्र जायसवाल के विजयीपुर रोड़ में स्थित आवास के सामने खड़ा कर अपने घर चला गया। इसी दौरान रात में चोरों ने ट्रक को गायब कर दिया। सुबह ट्रक चोरी होने की जानकारी होते ही लोगों का आक्रोश भड़क गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने भोरे- मीरगंज, भोरे -कटेया, भोरे- भिंगारी, भोरे- मिश्रौली पथ को जगह जगह ट्रक खड़ा कर जाम कर दिया। इसके साथ ही ग्रामीण भोरे के वायरलेश मोड़ पर टायर जला कर सड़क को जाम करते हुए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। इस प्रदर्शन में अन्य जगहों के ट्रक मालिक भी अपना ट्रक लेकर शामिल हो गए। जिससे भोरे की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। स्थिति यह हो गई कि पैदल छोड़ कर साइकिल का परिचालन भी बंद हो गया। हालात बिगड़ते देख भोरे के आलावे विजयीपुर, कटेया, फुलवरिया और श्रीपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि चोर लगातार भोरे में वाहनों की चोरी कर रहे हैं। एक भी मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है। हालांकि पांच घंटे तक चले जाम के बाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने शीघ्र ही मामले का खुलासा करने के आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हो गए। इसके साथ ही वाहनों का पहिया सरकने लगा।