Bihar Local News Provider

गोपालगंज: घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, हत्या की प्राथमिकी

नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां गांव के समीप हाइवे किनारे घायल अवस्था में मिले युवक की इलाज के क्रम में लखनऊ में मौत हो गई। इस संबंध में मृत युवक के पिता के बयान पर बुधवार को नगर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दर्ज प्राथमिकी में कोन्हवां गांव के दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार गत 14 जुलाई को कोन्हवां गांव निवासी मुरारी पाण्डेय के पुत्र दीपु कुमार को अपने ही गांव के दो युवकों के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गया था। शादी समारोह में भाग लेने के बाद वह कोन्हवां गांव के ही दो लोगों के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में वह हाइवे के किनारे बेहोशी की अवस्था में पड़ा मिला। इस बात की जानकारी होने के बाद परिवार के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के क्रम में दीपू पाण्डेय की मंगलवार को लखनऊ में मौत हो गई। इस संबंध में मुरारी पाण्डेय के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कोन्हवां गांव के ही राजेश सिंह व गुलाब मियां को नामजद आरोपित बनाया गया है। कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।