Bihar Local News Provider

गोपालगंज: जल निकासी की व्यवस्था ठप, जलजमाव की चपेट में शहर

बरसात के पूर्व नालों की सफाई का कोरम पूरा किए जाने के कारण शहर में जल निकासी की व्यवस्था की पोल खुल गई है। शहर के कई इलाकों में नालियां जाम हैं। इसका असर यह कि शहर के कई इलाकों की सड़क पर नाले का पानी बह रहा है। मंगलवार की रात्रि हुई हल्की बारिश के कारण कई कार्यालय परिसर तक में पानी भर गया है। शहर के ¨मज स्टेडियम पथ में घुटने तक पानी बह रहा है। बस स्टैंड से लेकर जिला शिक्षा कार्यालय तथा थाना गेट पर जलजमाव के कारण लोगों को पैदल निकलने में भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
शहरी इलाकों में नालों की बदहाल स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आधे घंटे की बारिश के बाद कई कार्यालय जल जमाव की चपेट में जाते हैं। वर्तमान समय में शहर का शायद ही कोई मोहल्ला है, जहां नालों की दशा वर्तमान समय में ठीक है। प्रत्येक मोहल्ले के नालों में कचरा भरा होने के कारण एक-दो घंटे की धीमी बारिश के बाद भी पानी सड़क पर बहना शुरू हो जा रहा है। इस स्थिति के लिए लोग पूरी तरह से नगर परिषद को जवाबदेह बता रहे हैं। शहर के लोगों का गुस्सा नगर परिषद की वर्तमान व्यवस्था पर है। गत वर्ष नालों की सफाई होने के कारण जल जमाव की समस्या महज कुछ इलाकों में ही दिखी थी। लेकिन इस बार गली मोहल्ले से लेकर मुख्य पथ तक की दशा एक समान है।
बदहाल ड्रेनेज सिस्टम
जिले के चारों शहरी क्षेत्रों में से कहीं भी ड्रेनेज सिस्टम लागू नहीं हो सकी है। ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली शहरी इलाके में जल जमाव का प्रमुख कारण है। गांवों की भी स्थिति इससे इतर नहीं है। ऐसे में खुले में बहते नाले में भरे कचरे के कारण हरेक क्षेत्र में बरसात शुरू होने के साथ ही समस्या बढ़ गई है। इससे निजात का अबतक किया गया प्रयास किसी भी इलाके में कारगर नहीं दिख रहा है।
क्या कहते हैं नप चेयरमैन
नगर परिषद क्षेत्र में नालियों की सफाई कराई गई है। मानसून के आगमन के पूर्व बड़े नालों को साफ कराया गया। शहरी इलाके में ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने के लिए योजना बनाई गई है। इस पर शीघ्र की अमल करने की प्रयास किया जा रहा है। ताकि जल जमाव जैसी समस्या का स्थाई समाधान हो सके।
हरेंद्र चौधरी, चैयरमैन, नगर परिषद गोपालगंज