Bihar Local News Provider

थावे: सामने आया फर्जीवाड़ा, महिला कक्षपाल पर प्राथमिकी

कुछ समय पूर्व चनावे स्थित मंडल कारा में कक्षपाल पद पर तैनात भोली कुमारी के प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। पूरे मामले का भंडाफोड़ होने के बाद महिला कक्षपाल के विरुद्ध थावे थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। वर्तमान समय में महिला कक्षपाल सिवान मंडल कारा में तैनात हैं।
चनावे मंडल कारा में लिपिक के पद पर तैनात विश्वनाथ सिंह ने जांच रिपोर्ट के आधार पर थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि पटना जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के खास महल रोड चिरैयाटांड के अनिरुद्ध कुमार शुक्ला की पुत्री भोली कुमारी बिहार गृह रक्षा वाहिनी में सिपाही के पद पर तैनात थी। बाद में उन्हें चनावे मंडल कारा में महिला कक्षपाल के पद पर तैनात किया गया था। कक्षपाल के पद पर तैनाती के दौरान उनके प्रमाण पत्र के जाली होने के आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद पूरे मामले की जांच के लिए तीन अधिकारियों की कमेटी बनाई गई। इस बीच महिला कक्षपाल का सिवान मंडल कारा में स्थानान्तरण कर दिया गया। जांच के क्रम में महिला कक्षपाल द्वारा गृह रक्षा वाहिनी में प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र जाली पाया गया। जिसके बाद जांच कमेटी में उन्हें सेवामुक्त करने की सिफारिश करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में बुधवार को महिला कक्षपाल पर प्राथमिकी दर्ज की गई।