Bihar Local News Provider

उचकागांव: भूमि विवाद के बाद अधेड़ की फरसा मारकर हत्या

थाना क्षेत्र के विरवट बाजार गांव में भूमि विवाद को लेकर फरसा से हमला कर एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। इस घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में नामजद तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। कांड में नामजद अन्य आरोपित की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार उचकागांव पंचायत के विरवट बाजार गांव के अली अहमद और यासीन मियां के परिवार के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को इसी विवादित जमीन पर यासीन मियां जबरन स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय का निर्माण करा रहे थे। शौचालय निर्माण की सूचना मिलने पर 52 वर्षीय अली अहमद मियां मौके पर पहुंच गए तथा शौचालय का निर्माण कार्य रोक दिया। शौचालय का निर्माण कार्य रोके जाने के बाद दोनों पक्ष में विवाद बढ़ गया। कुछ ही देर में दूसरे पक्ष के लोगों ने अली अहमद पर फरसा व अन्य हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव को पहुंचे उनके 48 वर्षीय भतीजा सगीर आलम, 46 वर्षीय भतीजा समसुल हक उर्फ बिगु मियां को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अली अहमद की इलाज के क्रम में मौत हो गई। घटना को लेकर थाने में घायल लोगों के बयान पर दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। दूसरी ओर अली अहमद की मौत की सूचना गांव में पहुंचने के बाद गांव में चीख पुकार मच गई। लोग प्रदर्शन कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या मामले के मुख्य आरोपी यासीन मियां, कादिर मियां तथा आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। कांड में नामजद अन्य सात आरोपित की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।