Bihar Local News Provider

गोपालगंज: जिले के सभी बड़े बाजार को किया गया लॉकडाउन

जिले के सभी बड़े बाजारों को लॉकडाउन किया जाएगा। इस संबंध में दोनों अनुमंडल के एसडीओ व बीडीओ को दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है। इस बीच लॉकडाउन के आदेश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच 31 मार्च तक जिला मुख्यालय में ड्राप गेट बनाकर लोगों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने प्रेस वार्ता के दौरान सोमवार को दस बात की जानकारी दी।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार ने जिला मुख्यालय, नगर निकाय, अनुमंडल तथा प्रखंड मुख्यालयों को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है। लेकिन जिले में कई ऐसे बाजार हैं, जहां प्रखंड मुख्यालय से भी अधिक भीड़ लोगों की जुटती है। ऐसे में इन बाजारों को भी लॉक डाउन करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन प्रमुख बाजारों को लॉकडाउन करने का निर्देश जारी किया गया है, उनमें महम्मदपुर, जादोपुर, सासामुसा, बथुआ बाजार, कोयलादेवा, श्यामपुर, जमुनहां बाजार, लाइन बाजार, जलालपुर बाजार आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस बाजारों में भी सभी दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही यहां भी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगी। बड़े बाजारों में किराना, सब्जी, फल व दवा की दुकानें ही खुलेंगी। उन्होंने बाजारों में अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा करने वालों से पुलिस व प्रशासन सख्ती से निपटेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय में भी लोगों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए ड्राप गेट व पुलिस बैरियर लगाया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार व प्रशासन के निर्देशों पर अमल करने की अपील की। प्रेस वार्ता में एसपी मनोज कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त सज्जन आर, एडीएम, एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल, एसडीओ हथुआ अनिल कुमार रमण सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
[the_ad id=”11915″]
सभी पंचायतों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर:
जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर सभी पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि होम क्वारंटाइन से लोगों के बाहर निकलने की जानकारी मिलने के बाद नई व्यवस्था की गई है। पंचायतों में बनने वाले क्वारंटाइन सेंटर पर कर्मियों को तैनात किया गया है।
[the_ad id=”11916″]
104 पर दें सूचना, पहुंचेगी चिकित्सकों की टीम
गोपालगंज : जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के संदिग्ध लक्षण दिखते हैं तो उसे अस्पताल लेकर पहुंचने की जरुरत नहीं है। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति के परिवार लोग 104 नंबर पर फोन से सूचना दें। इस नंबर पर सूचना मिलने के तत्काल बाद चिकित्सक की टीम सीधे संबंधित व्यक्ति के दरवाजे पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पीएचसी में इसके लिए चिकित्सकों की चार-चार टीम का गठन किया गया है।
[the_ad id=”11923″]
विदेश के लौटे 568 लोगों की हुई जांच:
विदेश से लौटे 568 लोगों की जांच की गई है। इस बात की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान कुल तीन मामलों को पटना रेफर किया गया है। तीन में से दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है। एक अन्य व्यक्ति की जांच रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा दूसरे प्रांत से जिले में पहुंचे लोगों की भी सूची तैयार कर उनकी जांच की जा रही है।
[the_ad id=”11917″]
थोक व खुदरा किराना दुकानों की होगी जांच:
जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन को देखते हुए कुछ किराना दुकानों में अधिक कीमत पर सामानों की बिक्री किए जाने की सूचना मिल रही है। ऐसे में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दुकानों की जांच का निर्देश दिया गया है। ताकि लोगों को उचित कीमत पर सामान मिल सके। उन्होंने सब्जी दुकानदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अधिक कीमत लोगों से वसूले जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।