Bihar Local News Provider

गोपालगंज: बाइक से घूम रहे दर्जनों लोगों से वसूला गया जुर्माना

लॉकडाउन के पहले दिन सड़क पर बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों से सोमवार को पोस्टआफिस चौक पर जुर्माना वसूला गया। इस दौरान लॉकडाउन के दौरान नहीं घूमने की अपील भी सदर एसडीपीओ उपेंद्र पाल ने की। एसडीओ ने कहा कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
 
सदर एसडीपीओ उपेंद्र पाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शहर के लोगों से अपील किया जा रहा है कि वे अपने घरों से नहीं निकलें। इसके बावजूद भी कुछ बाइक सवार जबरन बेवजह घर से बाइक पर सवार होकर शहर में घूम रहे हैं। साथ ही मना करने के बाद भी सड़क पर मटर गस्ती कर रहे है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ शहर के पोस्टआफिस चौक पर नगर थाने की पुलिस ने कई बाइक चालाकों से जुर्माना वसूला। एसडीओ ने बताया कि जुर्माना देने वाले बाइक चालकों को हिदायत दिया गया कि वे घर से बेवजह नहीं निकले। अगर कोई जरूरी कार्य पड़ जाए तो बाहर निकलें, अन्यथा घर में ही रहे। सदर एसडीओ ने बताया कि 31 मार्च तक लोग अपने जरुरत के सामान को खरीद कर कोशिश करें तथा अपने घर में ही रहें।