Bihar Local News Provider

बैकुंठपुर – डीएम ने एप्रोच पथ निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

सत्तरघाट-छपरा पथ पर शीतलपुर गांव के समीप पुल के ध्वस्त एप्रोच का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद मंगलवार को जिलाधिकारी अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
[the_ad id=”11915″]
निरीक्षण के दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के सचिव व वशिष्टा कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए डीएम ने अधिकारियों को दो दिन के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर गोपालगंज-पूर्वी चंपारण के बीच सड़क मार्ग बहाल करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि एप्रोच पथ का निर्माण तेजी से चल रहा है। शीघ्र ही दोनों जिलों के बीच परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियरों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीएम ने ग्रामीणों से विकास कार्य में सहयोग की अपील की। बता दें कि 15 जुलाई को बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ने के कारण सत्तरघाट एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया था। फिलहाल हाईवा, जेसीबी मशीन सहित अन्य संयंत्र के माध्यम से युद्ध स्तर पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है।