Bihar Local News Provider

गोपालगंज – शहर के कई मोहल्लों में घुसा दाहा छाड़ी नदी का पानी

लगातार हो रही बारिश शहर के लोगों पर भारी पड़ने लगी है। इस बीच मंगलवार को दिन भर हुई बारिश से शहर के छाड़ी नदी में उफान आ गया है। नदी में बारिश का पानी भर जाने से शहर के वीएम स्कूल, हजियापुर तथा पुरानी चौक मोहल्ले में नदी का पानी फैल गया है। कई घरों में छाड़ी नदी का पानी प्रवेश कर गया है। हजियापुर वार्ड 26 में नदी के किनारे पूरी तरह से पानी भर जाने के कारण जिला प्रशासन को लोगों को घर से बाहर निकालने के लिए नाव की व्यवस्था करनी पड़ी। इस वार्ड के लोग नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं।
[the_ad id=”11915″]
जिले में पिछले दस दिन से मानसून सक्रिय है। मंगलवार की सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर पूरे दिन बारिश होती रही। लगातार बारिश से शहर से होकर गुजर रही छाड़ी नदी उफान पर आ गई है। बारिश का पानी लबालब भर जाने से नदी का पानी शहर के वीएम स्कूल से लेकर हजियापुर व पुरानी चौक मोहल्ले में फैल गया। हजियापुर व पुरानी चौक के बीच पांच सौ से अधिक घरों में बारिश व नदी का पानी घुस गया है। बारिश के कारण हजियापुर, वीएम मैदान, हजियापुर खाड़, चिराई घर, हजियापुर वार्ड संख्या 26 व पुरानी चौक नोनिया टोली में भारी जलजलमाव के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हजियापुर वार्ड 26 में पानी से निकलने के लिए प्रशासन को नाव उपलब्ध कराना पड़ा। इस बीच छाड़ी नदी के आसपास के मोहल्लों में भारी जलजमाव को देखते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार के निर्देश पर नप कर्मियों ने जेसीबी की मदद से चिराई घर के पास नदी के मुहाने को साफ किया। मुहाना साफ होने के बाद शहर से पानी की निकासी शुरू होने से लोगों को कुछ राहत मिली। वहीं सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि शहर के जिन मोहल्लों में नदी का पानी घुसने से भारी जलजमाव हो गया है, वहां लोगों के आने जाने के लिए नाव उपलब्ध कराया गया है।