Bihar Local News Provider

बरौली – गंडक नदी में नाव पलटने से दो किशोर डूबे, एक की मौत

बरौली प्रखंड के सरफराज गांव के समीप गंडक नदी में नाव पलटने से दो किशोर नदी में डूबने लगे। तटबंध पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें निकाला। दोनों को नदी से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया। मृतक बतरदेह निवासी मुन्ना चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार था।
[the_ad id=”11915″]
बताया जाता है कि आकाश कुमार अपने ही गांव के निवासी 17 वर्षीय दीपू कुमार शर्मा, धीरज कुमार तथा गोविदा शर्मा के साथ बगल के गांव सरफराज के समीप गंडक नदी के किनारे पहुंच गया। चारों किशोर एक नाव में बैठकर गंडक नदी में नाव खेने लगे। इसी दौरान अचानक नाव पलट गई। बताया जाता है कि नाव पलटने पर धीरज कुमार तथा गोविदा शर्मा तैर कर किनारे पहुंचे गए। लेकिन आकाश व दीपू डूबने लगे।
[the_ad id=”11916″]
अपने साथियों को डूबते देख किनारे पहुंच गए किशोर शोर मचाने लगे। शोर सुन तटबंध के पास मौजूद ग्रामीणों ने नदी में कूदकर दोनों को बाहर निकाला और पीएचसी ले गए। डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। नदी में डूबने से किशोर की मौत होने की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। किशोर की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।