Bihar Local News Provider

गोपालगंज – बगैर मास्क के घर से निकलने वालों पर कार्रवाई शुरू

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अब घर से बाहर निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार का निर्देश आने के बाद पूरे जिले में बगैर मास्क के निकलने वाले लोगों की जांच के लिए टीमों को तैनात कर दिया गया है। तैनात की गई टीम शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों के हाट बाजार पर कड़ी नजर रखेगी। ताकि इस आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। शनिवार को शहर के कई इलाकों में जांच का अभियान चलाया गया। इस बीच शहर में सदर अंचल के सीओ ने लोगों को मास्क पहनने की अपील करते हुए पूरे दिन प्रचार प्रसार किया।
[the_ad id=”11915″]
हाल के दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए सरकार की ओर से मास्क की अनिवार्यता को देखते हुए यह कदम उठाया है। इसके तहत फल बेचने वाले से लेकर सब्जी विक्रेता, सफाई कर्मी, किराना दुकानदार, डेयरी दुकानदार, दवा के दुकानदार, कपड़ा व रेडिमेड दुकानदार, घर से बाहर निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति तथा आफिस में काम करने वाले कर्मियों को भी मास्क का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस आदेश का अनुपालन नहीं करने पर संबंधित व्यक्ति को दंडित करने का निर्देश जारी किया गया है। सरकार ने संक्रमण के इस दौर में घर से बाहर निकलने वाले सभी लोगों को इसका अनुपालन करना अनिवार्य कर दिया है। विभाग के अनुसार मास्क पहन कर बाहर निकलने से संक्रमण के फैलाव को कम किया जा सकता है। सरकार का निर्देश मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर इस आदेश के अनुपालन में तैनात किए गए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बिहार पुलिस के जवानों को इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है। अलावा इसके जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों तक में बिना मास्क पहने निकलने वालों पर नजर रखने के लिए 23 टीमें तैनात कर दी गई हैं।