Bihar Local News Provider

गोपालगंज – अभाविप ने स्थानीय विधायक को मांगपत्र देकर विधानसभा में मांग उठाने को किया अपील

अभाविप ने स्थानीय विधायक को मांगपत्र देकर विधानसभा में मांग उठाने को किया अपील
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोपालगंज द्वारा एस टीईटी परीक्षा रद्द करने के खिलाफ एवम शैक्षणिक अराजकता जैसी समस्याओं को लेकर स्थानीय गोपालगंज सह सचेतक विधायक श्री सुभाष सिंह जी को ज्ञापन दिया। ज्ञात हो कि विगत कुछ महीनों से STET की परीक्षा को रद्द किए जाने पर विद्यार्थी परिषद पूरे बिहार में चरणबद्ध तरीके से लगातार आंदोलन कर रही हैं.
[the_ad id=”11915″]
एबीवीपी सिवान-गोपालगंज के विभाग संयोजक सन्नी सिंह ने कहा कि अभाविप द्वारा लगातार आंदोलन करने के बावजूद भी सरकार हमारी बात सुनने को तैयार नही है आज अभावीप गोपालगंज के चार प्रतिनिधिमंडल द्वारा स्थानीय विधायक को आज ज्ञापन सौपे और विधानसभा में इसकी मांग उठाने के किये आग्रह किया, आज बिहार में अच्छी शिक्षान न होने और,रोजगार जैसी समस्याओ से यहां के छात्र दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे है अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनीश कुमार ने कहा कि बिहार के सरकार में कुछ शिक्षा माफिया नेताओ की वजह से आज पूरा शिक्षातंत्र खराब है अभाविप के जिला सह संयोजक उमेश कुमार व छात्र नेता अमन राय ने संयुक्त रूप से कहा कि जल्द से जल्द STET की परीक्षा को बहाल किया जाए ताकि लाखो छात्रो का भविष्य बर्बाद न हो,अन्यथा विद्यार्थी परिषद आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी अभाविप के जिला संयोजक रौशन श्रीवास्तव ने प्रेष विज्ञप्ति जारी किया और सरकार को आगामी आंदोलन की चेतावनी भी दी.
– रौशन श्रीवास्तव
जिला संयोजक, गोपालगंज