Bihar Local News Provider

उचकागांव – छह लोगों के संपर्क में आया था कोराना पॉजिटिव युवक

प्रखंड की छोटका सांखे पंचायत के श्यामपुर नोनिया टोला गांव में कोरोना पॉजिटिव मिला युवक अपने परिवार के छह लोगों के संपर्क में आया था। इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी छह लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटाइन कर दिया।
 
पॉजिटिव युवक को शहर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इस बीच प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव के तीन किलोमीटर परिधि को सील कर दिया है। किसी के भी गांव में आने जाने पर रोक लगा दी गई है। जिसके कारण गांव व तीन किलोमीटर की परिधि में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है। पुलिस प्रशासन ने इस इलाके में अपनी गश्त बढ़ा दिया है।
[the_ad id=”11915″]
बताया जाता है कि उचकागांव के श्यामपुर नोनिया टोला गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव मिला युवक नेपाल में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। यह दस दिन पहले नेपाल से अपने घर लौटा था। नेपाल से आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। शुक्रवार को इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस युवक को शहर के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया। मरीज स्वास्थ्य विभाग की जांच के अनुसार यह युवक अपने परिवार के छह लोगों के संपर्क में आया था। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटाइन करते हुए जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।