Bihar Local News Provider

फुलवरिया: व्यवसायी ने सिवान के दारोगा पर लगाया दो लाख रुपये और स्कार्पियो छीनने का आरोप

सिवान से दावत खाकर स्कार्पियो से अपने घर लौट रहे मीरगंज थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव निवासी एक व्यवसायी का पीछा सिवान के एक दारोगा ने किया और उनके साथ मारपीट कर घायल करने के बाद दो लाख 40 हजार रुपये और उनकी स्कॉर्पियो छीन ली। इस घटना को लेकर व्यवसायी ने फुलवरिया थाने में आवेदन दिया है। इसके साथ ही इस घटना को लेकर व्यवसायी ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में वाद दायर कर हथुआ एसडीपीओ से भी इस घटना की शिकायत की है। एसडीओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। बताया जाता है कि खैरटिया गांव निवासी व्यवसायी हबीबुल्लाह अंसारी उर्फ कल्लू मियां 24 दिसंबर को एक दावत में शामिल होने सिवान गए थे। रात में वे सिवान से अपनी स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे। स्कार्पियो ड्राइवर चला रहा था। ये लोग सिवान के कदम मोड़ से आगे निकले थी थे कि सिवान के मुफस्सिल थाना के एक दारोगा ने इन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन रात में अपराधी समझ कर स्कॉर्पियो की गति तेज कर व्यवसायी आगे निकल गए। स्कार्पियो के नहीं रुकने पर दारोगा ने अपनी स्कॉर्पियो से पीछा किया और फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयला देवा बाजार में ओवरटेक कर स्कॉर्पियो को रोक लिया। स्कार्पियो रोकने के बाद दारोगा और उनके साथ मौजूद लोगों ने व्यवसायी को मारने-पीटने के बाद 2.40 लाख रुपये और उनकी स्कॉर्पियो छीन ली। इस घटना को लेकर व्यवसायी ने फुलवरिया थाना में आवेदन दिया है लेकिन प्राथमिक दर्ज नहीं की गई। इसके बाद व्यवसायी ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में वाद दायर करने के बाद शनिवार को एसडीपीओ हथुआ अशोक चौधरी से मिलकर उन्हें इस घटना की जानकारी दिया। व्यवसायी ने बताया कि एसडीपीओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।