Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स – 20 लोग और मिले कोरोना पॉजिटिव, बढ़ी सतर्कता

अनलॉक वन में शहरी इलाके के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद इसके सामुदायिक स्तर पर फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान मीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में तीन, थावे में 11, पंचदेवरी में पांच व कुचायकोट में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले। नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित लोगों के सामने आने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 247 तक पहुंच गई है। इस बीच शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित दस लोग स्वस्थ भी हुए। इस प्रकार संक्रमण से जिले में ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 184 हो गई है। जबकि एक्टिव केस अब भी 63 है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमित मिले लोगों को उनके होम क्वारंटाइन से बाहर निकालकर आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया। अलावा इसके संक्रमित मिले लोगों [the_ad id=”11917″]के परिवार के अन्य सदस्यों का भी सैंपल लेने का निर्देश जारी किया गया।
 
अनलॉक वन में पूरे जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। अनलॉक की शुरुआत के बाद पूरे जिले में होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षणों को देखे जाने के बाद उनकी टेस्टिग तेजी से कराने का प्रशासनिक निर्देश जारी किया गया। उधर गोपालगंज शहरी इलाके में चार लोगों के अलावा मीरगंज में तीन लोगों के संक्रमित मिलने के बाद इसके सामुदायिक स्तर पर फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार 21 जून को हुई 96 लोगों की कोरोना सैंपल जांच में 20 लोग इससे संक्रमित मिले। जबकि अन्य लोगों का रिपोर्ट निगेटिव रहा। शुक्रवार को जो लोग कोरोना से संक्रमित पाए हैं, उनमें थावे प्रखंड के 11, मीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के तीन, पंचदेवरी के पांच तथा कुचायकोट प्रखंड का एक व्यक्ति शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय से होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों का लगातार सैंपल प्राप्त किया जा रहा है। सैंपल उन्हीं लोगों का लिया जा रहा है, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं। गुरुवार को को संक्रमित मिले सभी 20 लोगों में छह महिलाएं तथा 14 पुरुष शामिल हैं।
[the_ad id=”11916″]
परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल लेने का निर्देश:
सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्राप्त जांच रिपोर्ट में जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, उनके परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मिले लोगों के घर के आसपास रहने वाले वैसे लोगों का भी सैंपल प्राप्त किया जाएगा, जिनमें सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत है। उन्होंने बताया कि अब भी जिले के 393 से अधिक लोगों के सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है।
[the_ad id=”11915″]
कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
प्रखंड कुल संक्रमित ठीक हुए
गोपालगंज 43 39
बरौली 23 19
बैकुंठपुर 09 06
भोरे 21 15
हथुआ 26 20
कटेया 11 06
कुचायकोट 06 05
मांझा 13 12
पंचदेवरी 14 09
फुलवरिया 07 06
सिधवलिया 30 25
थावे 20 07
उचकागांव 08 05
विजयीपुर 05 04
मीरगंज 05 00
अन्य स्थान 06 06
कुल 247 184