Bihar Local News Provider

सिधवलिया – करंट से युवक की मौत, पिता व भाई झुलसे

सिधवलिया थाना क्षेत्र के झंझवा गांव में शुक्रवार की सुबह विद्युत पोल से खेत में करंट प्रवाहित हो जाने से धान की रोपनी कर रहा एक युवक, इसके पिता तथा भाई करंट की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने तीनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लग गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने झझवां स्थित पावर सब स्टेशन के पास एनएच 28 पर शव रख कर सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण युवक के स्वजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। दो घंटे तक सड़क जाम से वाहनों की कतार लग गई। बाद में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान के साथ मौके पर पहुंचे सीओ उमेश कुमार पर्वत ने मृतक की पत्नी को मुआवजा के रूप में चार लाख रुपये का चेक देकर ग्रामीणों को शांत करा दिया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। करंट से झुलसे पिता व पुत्र का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है।
[the_ad id=”11915″]
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह झंझवा गांव निवासी 28 वर्षीय पुत्र गोविद दास अपने पिता व्यास दास, भाई मंटू दास तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गांव में ही स्थित अपने खेत में धान की रोपाई करने गया था। इसी बीच खेत मे लगे विद्युत पोल पर लगे इंसुलेटर पंक्चर हो जाने के कारण पोल से खेत के जमा पानी में करंट प्रवाहित हो गया। धान की रोपनी करते हुए गोविद दास जैसे ही पोल के नजदीक पहुंचा करंट की चपेट में आ जाने से तड़पने लगा। जिसे देखकर उसके भाई मंटू तथा पिता व्यास सिंह उसे बचाने पहुंचे तो वे भी करंट से अचेत हो गए। इस घटना के बाद आनन फानन में ग्रामीण तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया ले गए। जहां चिकित्सकों ने गोविद दास को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने झझवा पावर हाउस के समीप युवक को शव रखकर एनएच 28 जाम कर दिया। ग्रामीण मृत के स्वजन को मुआवजा देने तथा विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। दो घंटे तक चले जाम के बाद सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचे सीओ ने मृतक की पत्नी को मुआवजा राशि के रूप में चार लाख का चेक देकर ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया।