Bihar Local News Provider

भोरे: अंचल कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत

भोरे अंचल कार्यालय में कार्यरत एक होमगार्ड जवान की रविवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद भोरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद गृह रक्षा वाहिनी के सदस्य सदर अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी देने की मांग करने लगे।

बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी रामदुलार राम होमगार्ड जवान के रूप में पिछले कई सालों से कार्य कर रहे थे। होमगार्ड जवान रामदुलार राम पिछले छह माह से भोरे अंचल अधिकारी के यहां गार्ड के रूप में कार्यरत थे। रविवार की सुबह स्नान करने के बाद वे भोजन करने पहुंचे। इस दौरान भोजन करने के दौरान ही उनके मुंह व नाक से ब्लड आना शुरू हो गया। जिसके बाद होमगार्ड जवान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने होमगार्ड जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। सदर अस्पताल में तैनात दारोगा गोविद यादव ने बताया कि स्वजन मौत के कारण नहीं बता रहे है। ऐसे में मौत को संदेहास्पद माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। वहीं होमगार्ड जवान की मौत के बाद गृह रक्षा वाहिनी के सदस्य सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक के जवान के स्वजनों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।