Bihar Local News Provider

फुलवरिया: नल जल योजना का डीडीसी ने किया निरीक्षण, अनियमितता पर होगी कार्रवाई

फुलवरिया प्रखंड की गीदहा पंचायत के वार्ड छह में घरों में नल का जल की सप्लाई नहीं होना इस पंचायत के पंचायत सचिव तथा वार्ड सदस्य पर भारी पड़ गया। शुक्रवार को गीदहा पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे उप विकास आयुक्त सज्जन आर ने नल जल योजना में अनियमितता को देखते हुए पंचायत सचिव तथा वार्ड सदस्य के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने गीदहा पंचायत में नल जल योजना के साथ ही इस पंचायत में चल रही सभी योजनाओं की जांच की। उन्होंने वार्ड नंबर छह तथा 14 सहित सभी वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, सामुदायिक शौचालय, खाद्य सुरक्षा योजना के बारे में स्थानीय ग्रामीणों से बात कर योजनाओं की जानकारी ली। वार्ड छह में नल जल योजना से लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं होने की बात सामने आने पर उन्होंने कहा कि पंचायत सचित तथा वार्ड सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का काम जल्द पूरा करने तथा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अभिलेख दो से तीन दिन के अंदर अद्यतन करने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार रोशन, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरविद कुमार ठाकुर, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, प्रधानमंत्री आवास योजना की कुसुम कुमारी, पीआरएस राहुल कुमार सहित विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य मौजूद रहे। उप विकास आयुक्त का गीदहा पंचायत में योजनाओं की किया निरीक्षण में पंचायत सचिव व वार्ड सदस्य पर कार्रवाई का आदेश से हड़कंप मचा है। लोगों में इसकी चर्चा शुरू है।


Comments

4 responses to “फुलवरिया: नल जल योजना का डीडीसी ने किया निरीक्षण, अनियमितता पर होगी कार्रवाई”

Leave a Reply to उचकागांव: शंभू मिश्रा हत्याकांड : नामजद सभी छह आरोपितों पर कोर्ट ने लिया संज्ञान – Gopalganj Samachar – गोपालगं Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *