नगर थाना क्षेत्र के सहदुल्लेपुर गांव में प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या कर पेड़ से टांग देने के मामले में प्रेमी सहित सभी चार लोगों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार प्रेमी के घर से युवती का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। युवती को अपने घर बुलाकर प्रेमी ने स्वजनों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद युवती के शव को गांव के समीप बगीचे में ले जाकर एक पेड़ से लटका दिया गया था।
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि सहदुल्लेपुर गांव निवासी प्रमोद यादव की भांजी पिकी कुमारी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से युवती के प्रेमी अफसर अली, पिता नासिर आलम, मां सोनिया खातून तथा वार्ड सदस्य पति नैमुल हक को गिरफ्तार किया गया। उनलोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पिंकी को घर बुलाने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को गांव के समीप बगीचे में ले जाकर एक पेड़ से लटका दिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में युवती के गायब मोबाइल फोन के बारे में भी पता चल गया। अफसर अली के घर से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। पुख्ता साक्ष्य जुटाकर पुलिस सभी आरोपितों को कड़ी सजा दिलाने के प्रयास में है।
https://gopalganj.org/sidhwalia/14053/
Leave a Reply to गोपालगंज शराब कांड में 13 आरोपी दोषी करार, 19 की मौत- 6 की आंख हुई थी खराब – Gopalganj Samachar – गोपालगंज समाचार Cancel reply