Bihar Local News Provider

गोपालगंज में पंचायत चुनाव को प्रशिक्षित किए गए आरओ व एआरओ

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम जिले के सभी आरओ, एआरओ व चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान आयोग के अधिकारियों ने नामांकन, मतदान व मतगणना प्रक्रिया आदि विषयों पर तमाम बिदुओं पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया। इसके अलावा निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों व नियमों से अवगत कराया। जिला परिषद क्षेत्र के लिए आरओ बने दोनों अनुमंडलों के एसडीएम तथा अन्य पांच पदों के लिए आरओ बने सभी प्रखंडों के बीडीओ और इन पदों पर चुनाव कराने के लिए प्रतिनियुक्त एआरओ ने ट्रेनिग ली। आयोग ने सभी अधिकारियों को नियमों के अनुसार ही चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के भी निर्देश दिया। जिला मुख्यालय में गुरुवार को वीसी में सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल, हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमण, जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर एजाजुल हक व अनवर हुसैन आदि शामिल हुए। इधर, प्रखंडों में बीडीओ व अन्य प्रतिनियुक्त अधिकारी भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद रहे।

डीडीसी ने की गठित कोषांगों के कार्य की समीक्षा

पंचायत चुनाव की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में उप विकास आयुक्त वीरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में कोषांगों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कार्मिक, सामग्री, ईवीएम, प्रशिक्षण, वाहन, विधि-व्यवस्था, वज्रगृह, मतपत्र, निर्वाचन, आइटी सह कम्युनिकेशन प्लान, मतपेटिका व आदर्श आचार संहिता कोषांग के प्रतिनियुक्त अधिकारियों को संबंधित कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आयोग के नियमों के अनुसार ही कार्य को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान मुख्य रूप से प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों व पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने को लेकर विमर्श किया गया। डीडीसी ने इनके प्रशिक्षण कार्यक्रम का शिड्यूल निर्धारित करने का निर्देश दिया। ताकि उन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य पूर्ण किया जा सके।

Panchayat Chunav