Bihar Local News Provider

गोपालगंज के आंबेडकर चौक पर भाजपा नेता व दारोगा में धक्का-मुक्की, हंगामा

शहर के आंबेडकर चौक पर गुरुवार को मामूली विवाद को लेकर एक भाजपा नेता तथा ट्रैफिक संभालने के लिए तैनात एक दारोगा के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। इस बीच सूचना मिलने पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच कर हंगामा करने लगे। कार्यकर्ता दारोगा पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर ने भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं को समझा कर मामले को शांत करा दिया।

बताया जाता है कि शहर के अंबेडकर चौक पर एक ई रिक्शा तथा एक बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद अंबेडकर चौक पर ट्रैफिक संभालने के लिए तैनात दारोगा जांच पड़ताल करने लगे। तभी भाजपा नेता चंद्रमोहन पाण्डेय अंबेडकर चौक पर पहुंच गए। घटना को देखकर वह वहां पहुंचे गए। इसी दौरान किसी बात को लेकर भाजपा नेता का दारोगा से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच धक्का मुक्की होने लगी। भाजपा नेता के साथ धक्की मुक्की की जानकारी होने पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। वे दारोगा पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे, जिससे अंबेडकर चौक पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इसी बीच सूचना मिलने पर नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार तथा सीओ विजय कुमार सिंह अंबेडकर चौक पहुंच गए। इन्होंने भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं को समझा कर मामले को शांत करा दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

https://gopalganj.org/city-news/13943/