गोपालगंज शहर के दरगाह रोड मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग में झड़प के बाद फायरिंग कर दी गई। इस फायरिंग में गोली लगने से एक दवा के दुकानदार तथा उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिए जाने की बात
बताया जाता है कि दरगाह रोड मोहल्ला निवासी सोहराब आलम की इसी मोहल्ला में दवा की दुकान है। इनका अपने घर के बगल की जमीन को लेकर अपने पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष में झड़प हो गई। झड़प होने के बाद पट्टीदारों ने अपने घर से बंदूक निकल कर फायरिंग कर दिया। इस फायरिंग में गोली लगने से सोहराब आलम तथा इसके भाई कलामुददीन गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग दोनों को सदर अस्पताल ले गए। जहां दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
https://gopalganj.org/thawe/13820/
Leave a Reply to गोपालगंज में दरगाह मोहल्ला गोलीकाण्ड: वीडियो मिलने के बाद भी हथियार बरामद नहीं कर सकी है पुलिस – Gopa Cancel reply