Bihar Local News Provider

गोपालगंज के हथुआ में बदमाशों ने अनुमंडलीय अस्पताल में दो कर्मियों को डंडे से पीटा

अनुमंडलीय मुख्यालय हथुआ में स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने अपने कार्यालय में बैठकर काम कर रहे लेखपाल तथा एक डाटा ऑपरेटर को डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के दौरान अस्पताल में अफरा तफरी की स्थित मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। हमले में घायल दोनों कर्मियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। घटना की जानकारी होने पर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ हथुआ नरेश कुमार ने घायल कर्मियों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में सोमवार की देर शाम अस्पताल के लेखपाल राजीव कुमार तथा डाटा ऑपरेटर राकेश कुमार अपने कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे, तभी एक बाइक पर बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश डंडा लेकर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर पहुंचे। अस्पताल परिसर में बाइक खड़ी करने के बाद तीनों बदमाश कार्यालय में घुस कर लेखपाल राजीव कुमार को डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। डाटा ऑपरेटर राकेश कुमार पर भी हमला कर घायल करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। इस घटना के दौरान अस्पताल में अफरा तफरी की स्थित मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। हमले में घायल दोनों कर्मियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। घटना की जानकारी होने पर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ हथुआ नरेश कुमार ने घायल कर्मियों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी ली। बदमाशों के हमले में घायल लेखपाल राजीव कुमार ने बताया कि वे कार्यालय में बैठ काम कर रहे थे तभी अचानक तीन लोग वहां पहुंचे तथा बड़ा बाबू कौन है, पूछते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया। जबतक वे कुछ समझ पाते तब तक वे गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि डाटा ऑपरेटर राकेश कुमार की भी बदमाशों ने पिटाई कर उनके एक हाथ की हड्डी तोड़ दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

health news