Bihar Local News Provider

गोपालगंज के गोपालपुर में कब्र से युवती का शव निकलवाकर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में एक युवती की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से युवती का शव निकलवाने के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार को युवती के शव को मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस ने दोबारा अंतिम संस्कार कराया। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर शव दफन कराने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। युवती हत्याकांड में मृतका की मां के आवेदन पर चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपित युवकों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

सेमरा गांव निवासी शहाबुद्दीन मियां की 17 वर्षीय पुत्री तबाना खातून की बुधवार की देर रात हत्या कर शव को घर के पीछे फेंक दिया गया था। गुरुवार की सुबह स्वजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से युवती के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। इसी बीच मृतका की मां फूलचंद खातून ने अपनी बेटी की हत्या करने की सूचना गोपालपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। युवती के शव को दफना देने को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पाल के आदेश पर कुचायकोट सीओ उज्जवल कुमार चौबे की देखरेख में गुरुवार की देर शाम पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। सदर अस्पताल में चिकित्सकों की विशेष टीम ने युवती के शव का पोस्टमार्टम किया। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट सह सीओ उज्जवल कुमार चौबे की मौजूदगी में पुलिस ने युवती के शव का दोबारा अंतिम संस्कार करते हुए उसे कब्र में दफन कराया। इस घटना को लेकर मृतका की मां फूलचंद खातून के आवेदन पर सेमरा गांव के ही चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतका की मां के आवेदन पर चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

https://gopalganj.org/city-news/165/