शहर के बंजारी मोड़ के समीप एनएच 28 पर रविवार को तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद उग्र लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे बीडीओ व नगर इंस्पेक्टर ने उग्र लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया।
बताया जाता है कि यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के जगसड़ी गांव निवासी विरेंद्र पटेल अपनी पत्नी भागीरथी देवी के साथ बाइक पर सवार होकर मांझा थाना क्षेत्र के मांझा बाजार में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। अभी बाइक सवार दंपती शहर के बंजारी मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में भागरथी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विरेंद्र पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया। दुर्घटना के बाद उग्र लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर व नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने उग्र लोगों को समझा बुझा कर शांत कराने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना के बाद ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
https://gopalganj.org/city-news/13822/
Leave a Reply to गोपालगंज में एनएच 27 पर डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत – Gopalganj Samachar – गोपालगंज समाचार Cancel reply