Bihar Local News Provider

कुचायकोट में कपड़े की दो दुकानों में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जली

स्थानीय बाजार में शनिवार की अहले सुबह शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दो दुकानों में आग लग गई। जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच टीमों ने पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से करीब पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान दो दुकानदार गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया।
[the_ad id=”13129″]
बाजार के दुकानदारों व निवासियों में अगलगी से अफरातफरी मची रही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित मनन मार्केट के प्रथम तल्ले पर विनय उपाध्याय व धनंजय उपाध्याय की कपड़े की दुकान है। करीब 4:30 बजे शॉर्ट सर्किट से दोनों दुकानों में आग लग गई। सूचना दिए जाने के बाद फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच कर आग बुझाने में जुट गईं। दोनों दुकानों के शटर बंद होने के कारण बाहर से आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में शटर को तोड़ कर आग पर काबू पाया गया।
[the_ad id=”13131″]