Bihar Local News Provider

गोपालगंज के थावे में छापेमारी में फर्जी आइडी पर रेल टिकट बनाने का भंडाफोड़

आरपीएफ ने मीरगंज में छापेमारी कर फर्जी आइडी पर रेलवे का टिकट बनाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस छापेमारी के दौरान आरपीएफ ने टूर व ट्रेवल एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से लैपटॉप, सीपीयू, प्रिटर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पासबुक, दो मोबाइल, 19 रेलवे का टिकट और 2590 रुपये नकद बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद आरपीएफ की टीम ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में सोनपुर भेज दिया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि मंडल मुख्यालय वाराणसी से प्राप्त डाटा के विश्लेषण के आधार पर इस बात की जानकारी हुई कि मीरगंज में अप एंड डाउन टूर एंड ट्रेवल्स में फर्जी आइडी के आधार पर रेल टिकट बनाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर मीरगंज थाना के नारायणपुर गांव निवासी तथा टूर एवं ट्रेवल्स के संचालक श्यामबहादुर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दुकान की तलाशी के दौरान कांउटर से तीन ई-टिकट बरामद किया गया। अलावा इसके कंप्यूटर को चेक करने पर 13 पर्सनल यूजर के माध्यम से बनाए गए कुल 14 अग्रिम टिकट बरामद किया गया। इन टिकटों पर यात्रा बाकी है। उन्होंने बताया कि बरामद टिकट की कीमत 37634 रुपए है। उन्होंने बताया कि 13 पर्सनल यूजर आइडी का प्रयोग कर लंबी दूरी की टिकट बना कर प्रत्येक टिकट पर 300 से 500 रुपये अधिक लेकर टिकटों का अनाधिकृत व्यापार करने की बात सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस रैकेट में कई लोग शामिल थे, पुलिस वह भी जांच रही है।

https://gopalganj.org/thawe/13679/