Bihar Local News Provider

कुचायकोट – श्रमदान कर युवक बना रहे गांव की सड़क

कुचायकोट प्रखंड की सिसवा पंचायत के भठवा गांव की बदहाल सड़क के कारण समस्या झेल रहे युवकों ने आपसी सहयोग और श्रमदान से सड़क निर्माण का बीड़ा उठाया है। शनिवार को युवकों ने इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया। सड़क के निर्माण कार्य में लगे युवकों ने बताया कि सिसवा पंचायत के भठवा गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली आधा किलोमीटर लंबी सड़क बेहद खस्ताहाल है ।
[the_ad id=”11915″]
स्थिति यह है कि इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है । इस सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों से गुहार लगाई। लेकिन इस समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। थक हार गांव के युवकों ने इस सड़क के निर्माण का बीड़ा उठाया।गांव के लोगों ने आपसी सहयोग से पैसे की व्यवस्था की और श्रमदान से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया। यह सड़क सिसवा पंचायत के वार्ड नंबर 11 को मुख्य सड़क से जोड़ती है । सड़क निर्माण के कार्य में लगे युवकों ने बताया कि वह अपने बलबूते ही इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करेंगे। निर्माण कार्य में आलोक तिवारी, सुभाष तिवारी, सुशील तिवारी, रामायण यादव, इस्लाम मियां, रितेश कुमार, प्रकाश कुमार समेत तमाम ग्रामीण सहयोग दे रहे हैं।