Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

थावे: घरेलू विवाद के बाद छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या

थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में घरेलू विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी तथा फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। मृत युवक के पिता का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि कबिलासपुर गांअभियान चला रही है। कबिलाशपुर निवासी निजामुद्दिन मियां के बड़े पुत्र फिरोज आलम व छोटे पुत्र यूनिस आलम रविवार को घरेलू विवाद को लेकर आपस में उलझ गए। विवाद बढ़ने के बाद दोनों में मारपीट प्रारंभ हो गया। इसी दौरान बड़े भाई फिरोज आलम ने अपने ही छोटे भाई यूनिस आलम पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कई स्थान पर चाकू लगने के कारण यूनिस आलम बेहोश हो गया। परिवार के लोग जबतक उसे लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचते, उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थावे थानाध्यक्ष विशाल आंनद ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना के बाद मृत युवक के पिता निजामुदिन मियां के बयान पर फिरोज आलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद घर छोड़कर फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।