Bihar Local News Provider

गोपालगंज: पुरखास नरसंहार के बाद चर्चा में आए थे ठेकेदार शंभू मिश्रा

चर्चित सतीश पाडेय के करीबी ठेकेदार शंभू मिश्रा की हत्या से उचकागांव में लोगों के बीच दहशत व्याप्त हो गया है। ठेकेदार शंभू मिश्रा राजापुर व पुरखास में हुए नरसंहार के बाद चर्चा में आए थे। इस नरसंहार में पांच लोगों की हत्या की गई थी। ठेकेदार व्रजेश राय हत्याकांड में भी शंभू मिश्रा का नाम सामने आया था। शनिवार की सुबह ठेकेदार की हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ठेकेदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के बाद सदर अस्पताल में भारी संख्या में लोग पहुंच गए। सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद के अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय मृतक के स्वजनों को सांत्वना दे रहे थे। पुलिस ठेकेदार की हत्या कर फरार हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाने के साथ ही ठेकेदार के आपराधिक इतिहास को भी खंगालने में जुट गई है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक दशक पूर्व शंभू मिश्रा का खौफ पूरे हथुआ व गोपालगंज अनुमंडल में था। शंभू मिश्रा पर पूर्व में गोपालपुर, कुचायकोट, नगर थाना व कटेया थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2005 में गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर व पुरखास गांव में अपराधियों ने नरसंहार करते हुए एक ही रात पांच लोगों की हत्या कर दी थी। इस नरसंहार के बाद शंभू मिश्रा चर्चा में आए थे। ब्रजेश राय हत्याकांड में भी शंभू मिश्रा का नाम आया था।
[the_ad id=”11915″]
भाई की बात मान गए होते तो नहीं जाती जान:
ठेकेदार शंभू मिश्रा अगर अपने भाई का कहना मान गए होते तो शायद उनकी जान नहीं जाती। भाई ने लॉकडाउन के दौरान घर में रहने को कहा था। लेकिन शंभू मिश्रा भाई की बात नहीं मानते हुए बाबा भूतनाथ बड़वा आश्रम के सामने किसान भवन में ही रहे। सदर अस्पताल में शंभू मिश्रा के शव के साथ लिपट कर उनके भाई उमेश मिश्रा चीख चीख कर रो रहे थे। इसी बीच जिला परिषद के अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय को सदर अस्पताल में देखकर उमेश मिश्रा उनसे लिपट कर रोने लगे। रोते हुए उमेश मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने भैया से कहा था कि जब तक लॉकडाउन है तब तक आप घर पर रहें। लेकिन भैया को मठ की सेवा करनी थी। उन्होंने उनकी बात नहीं मानी तथा बाबा भूतनाथ बड़वा आश्रम के सामने किसान भवन में ही रहे।
[the_ad id=”11916″]
कटेया निवासी शंभू मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मनोज कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक