Bihar Local News Provider

गोपालगंज: ठेकेदार हत्याकांड के आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज

ठेकेदार शंभूनाथ मिश्रा हत्याकांड के नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। शनिवार की रात पुलिस टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता हाथ नहीं लगी। गठित पुलिस टीम ने सिवान जिले के हुसैनगंज थाने के सरेया टिहरीघाट, नौतन थाना के तीन स्थानों के अलावा जिले के भोरे थाने के कोरेया, हथुआ थाना के चैनपुर सहित दर्जन भर स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस आरोपितों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
 
ठेकेदार हत्याकांड में जिला पार्षद सहित छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने रविवार को भी दोपहर तक छापेमारी की। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हथुआ एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस में मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु, मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार, उचकागांव थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार,हथुआ पुलिस इंस्पेक्टर अशोक राम, श्रीपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार, फुलवरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार छापेमारी दल में शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि हत्याकांड को कई बिदु पर गहराई से छानबीन की जा रही है। पुलिस पूर्व की दुश्मनी को भी एक कारण मानकर जांच कर रही है। हांलाकि अभी तक छह आरोपितों में से एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
[the_ad id=”11916″]
नामजद आरोपित उमेश शाही का विडियो हो रहा है वायरल:
ठेकेदार शंभूनाथ मिश्रा की हत्या में आरोपित व दिवंगत भाजपा नेता कृष्णा शाही के भाई उमेश शाही का एक विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। विडियो में आरोपित उमेश शाही ने अपने को निर्दोष बताते हुए मामले की जांच निष्पक्ष व गहराई से करने की मांग पुलिस कप्तान से की है। लगभग ढाई मिनट के विडियो में आरोपित शाही ने आरोप लगाया है कि उनके भाई कृष्णा शाही की हत्या का मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसी को लेकर मुझे हत्या के मामले में फंसा दिया गया। उन्होंने एसपी से मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।
[the_ad id=”11915″]
कुख्यात विशाल से भी हत्या का जोड़ा जा रहा तार:
ठेकेदार शंभूनाथ मिश्रा की हत्या का तार कुख्यात विशाल सिंह से जुड़ने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस विशाल से हत्या का तार जुड़े होने का ठोस कारण तलाश कर रही है। ऐसी चर्चा है कि पुरानी अदावत को लेकर भी घटना को अंजाम दिया गया हो। विशाल जब जेल से बाहर था तो कई लोगों से रंगदारी की मांग किया था। उस समय ठेकेदार शंभूनाथ मिश्रा से भी किसी बात को लेकर ठसल जैसी स्थिति बन गई थी। हांलाकि बाद में विशाल की गिरफ्तारी के बाद यह तनाव कम हो गया था। लेकिन हत्या के बाद दोनों की पुरानी अदावत की चर्चा होने लगी है। हालांकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है।