Bihar Local News Provider

मांझा: पति के फटकार से नाराज नवविवाहिता ने की आत्महत्या

मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर जगिरहा टोला में मोबाइल फोन पर ज्यादा देर तक बात करने पर पति के फटकार लगाए जाने से नाराज एक महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतका के ससुराल वालों का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि दानापुर जगिरहा टोला निवासी राहुल महतो की शादी नौ महीने पूर्व जलालपुर गांव निवासी गंगादयाल महतो की पुत्री सुनीता कुमारी से हुई थी । शादी के बाद सुनीता कुमारी अपने ससुराल में रहने लगी। बताया जाता है कि ससुराल में आने के कुछ समय बाद से ही किसी न किसी बात को लेकर सुनीता कुमारी तथा उनके पति में अनबन होने लगी। इसी बीच बुधवार को सुनीता कुमारी मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही थी। ज्यादा देर तक उसके बात करने पर पति ने उसे जमकर फटकारा। पति के फटकार लगाने से नाराज सुनीता कुमारी ने बुधवार की देर शाम अपने गले में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नानी के घर हुआ था पालन पोषण:
अपने पति के फटकार से नाराज होकर आत्महत्या करने वाली सुनीता कुमारी अपने माता-पिता की इकलौती संतान थीं। बताया जाता है कि बचपन में ही सुनीता कुमारी की मां का देहांत हो गया था। मां की मौत के बाद सुनीता देवी का पालन पोषण इनकी नानी सिंगहा गांव निवासी सोना देवी ने अपने घर में रख कर किया था। अपनी नतिनी के आत्महत्या करने की जानकारी मिलने के बाद सोना देवी बेसुध हो गई हैं।
मोबाइल से बात करने को लेकर पति तथा पत्नी में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली। यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
मनीष कुमार, थानाध्यक्ष, मांझा