Bihar Local News Provider

मांझा: लूटपाट का विरोध करने पर युवक को चाकू घोंपा

मांझा थाना क्षेत्र के धनखर गांव में लूटपाट का विरोध कर रहे युवकों पर अपराधियों ने चाकू से हमला करते हुए एक युवक को चाकू घोंप दिया। जिससे यह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हमले में दो अन्य युवक भी घायल हो गए। इस बीच युवकों के चिल्लाने में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दिया। हालांकि अन्य हमलावर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर लिया। घायल युवकों को इलाज लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से एक युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया। ग्रामीणों की धुनाई से घायल आरोपित का इलाज भी पुलिस कस्टडी सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि धनखर गांव निवासी राजा हुसैन के यहां मिलाद का कार्यक्रम होना था। जिसमें शामिल होने के लिए सिवान जिले से मौलवी आ रहे थे । उन्हें बुलाकर लाने के लिए गांव के कुछ युवक बाइक से जा रहे थे । तभी बेलवां टोला के समीप पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया तथा लूटपाट करने लगे । इसी बीच एक युवक ने गांव वालों को फोन कर इसकी जानकारी दी । तभी गांव के कुछ अन्य युवक वहां पहुंच गए तथा अपराधियों से भिड़ गए । जिस पर अपराधियों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया और कट्टा से फायरिंग करने लगे । इस हमले में युवक शहाबुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सीने में में चाकू लगा है। उसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया । वहीं दो अन्य युवक मंजर इमाम व कमरे आलम को भी अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया । इस दौरान ग्रामीणों ने भी हिम्मत दिखाते हुए एक हमलावर अली राजा को पकड़कर जमकर धुनाई कर दिया । इस मामले में अफसर इमाम के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है । अपराधी संख्या आधा दर्जन बताई जाती है। पकड़े गए आरोपित के पास से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।