Bihar Local News Provider

कुचायकोट: सासामुसा बैंक डकैती में संलिप्त दो अपराधी गिरफ्तार

कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुई डकैती की घटना में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल तथा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों पर पूर्व से भी कई डकैती की घटनाएं चल रही हैं।
एसपी राशिद जमा ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दियारा इलाके में सासामुसा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुई डकैती की घटना में संलिप्त अपराधी छिपे हुए है। इस सूचना के बाद एक टीम का गठन कर उनकी धर पकड़ की कार्रवाई प्रारंभ की गई। छापेमारी के दौरान गठित की गई पुलिस टीम ने जादोपुर थाना क्षेत्र के विशनपुरा स्थित सारण बांध के समीप पुल के पास से जादोपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव निवासी मनीष कुमार व पप्पु सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने दो पिस्तौल, एक कट्टा व बीस जिंदा कारतुस बरामद किया है। एसपी ने बताया कि पीएनबी शाखा से आठ लाख साठ हजार रुपये की लूट हुई थी। छापेमारी टीम में मुख्यालय डीएसपी राजन कुमार सिन्हा, जादोपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, मांझा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
सम्मानित होंगे पुलिस पदाधिकारी
बैंक डकैती कांड में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम के सभी सदस्यों को सारण डीआई के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। एसपी राशिद जमा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारियों को सम्मानित करने की अनुशंसा की गई है।