Bihar Local News Provider

कुचायकोट: ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, मौत

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर कुचायकोट पॉलिटेक्निक के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के रजवाही कॉलोनी निवासी दशरथ गुप्ता का पुत्र कृष्णा गुप्ता शनिवार को अपने एक रिश्तेदार के यहां उत्तर प्रदेश के ताजा सुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ बाजार गया हुआ था। रविवार की शाम वह अपने रिश्तेदार लक्ष्मण गुप्ता के साथ वापस अपने घर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में एनएच 28 पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया।
इस घटना में लक्ष्मण गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कृष्णा गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हाईवे पर दुर्घटना के बाद शिक्षक के प्रयास से बची युवक की जान:
हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना के बाद एक शिक्षक के प्रयास से युवक की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने बताया दुर्घटना में घायल कृष्णा गुप्ता बाइक के नीचे दबकर काफी देर से छटपटा रहा था। आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर फोटो खींचने व वीडियो बनाने में लगे थे। करीब आधे घंटे बाद कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी शिक्षक आलोक कुमार अपने परिवार के साथ थावे मंदिर से दर्शन कर लौटते समय घटनास्थल से गुजर रहे थे। उनकी नजर घटना के घायल बाइक सवार पर पड़ी। उन्होंने परिवार को सड़क के किनारे खड़ा कर घायल युवक को बाइक से खींचकर बाहर निकाला। इस काम में भी शिक्षक की मदद करने वाला कोई आगे नहीं आया। सब लोग बस फोटो और वीडियो बनाते रहे। शिक्षक आलोक कुमार ने घटना की जानकारी कुचायकोट पुलिस तथा अस्पताल को दी। इसके बाद कुछ लोगों के सहयोग से घायल कृष्णा गुप्ता को अस्पताल पहुंचाया।