Bihar Local News Provider

गोपालगंज: हाइट गेज लगने से परेशान ट्रक चालकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय उच्च पथ पर कुचायकोट प्रखंड के करमैनी रेलवे फाटक पर रेल विभाग की ओर से मात्र 14.7 फीट पर हाइट गेज लगाए जाने के बाद ट्रक चालकों की परेशानी बढ़ गई है। वाहनों को पार कराने में विफल साबित हो रहे ट्रक चालकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर को मांग पत्र सौंपा। चालकों ने हाइट गेज को कम-से-कम 16 फीट उंचा किए जाने की मांग की।
जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपने पहुंचे ट्रक चालकों ने आरोप लगाया कि कुचायकोट प्रखंड स्थित एनएच 28 पर करमैनी फाटक के पर रेलवे की ओर से हाइट गेज लगा दिया गया है। जिससे एनएच दर्जनों ओवरहाइट वाहनों के फंसने से एनएच पर जाम की स्थिति बन गई है। चालकों ने आरोप लगाया कि पिछले छह दिन से हाइट गेज के कारण ओवरहाइट ट्रक हाइट गेज से नहीं निकल पा रही है। जिसके कारण एनएच पर जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम में फंसे चालकों ने सोमवार को जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर को ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि हाइट गेज 14.7 फीट पर लगा दिया गया है। जिसके कारण चालकों की समस्या बढ़ गई है। चालकों ने जिलाधिकारी से हाइट गेज को 16 फीट ऊंचा किए जाने की मांग की है। ताकि हाईवे पर फंसे ट्रक आगे निकल सकें।