Bihar Local News Provider

गोपालगंज: बाइक एजेंसी में चोरी करने के आरोप में सात गिरफ्तार

शहर के बंजारी मोड़ स्थित हीरो बाइक एजेंसी में रविवार की रात्रि चोरी की नीयत से घुसे सात लोगों को एजेंसी के कर्मियों ने पकड़ लिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए चोरी के आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस घटना को लेकर एजेंसी के प्रबंधक के बयान पर वार्ड पार्षद सहित नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार शहर के बंजारी मोड़ स्थित बाइक एजेंसी में रविवार की रात्रि पांच-छह की संख्या में युवक चोरी की नीयत से प्रवेश कर गए। इसी बीच एजेंसी के अंदर से आवाज आने के कारण एजेंसी में सो रहे कर्मियों की नींद खुल गई। जिसके बाद एजेंसी के कर्मियों ने दो युवकों को पकड़ लिया। एजेंसी कर्मियों को जगा देखकर अन्य लोग भाग निकले। एजेंसी कर्मियों ने जब पकड़े गए युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने इस घटना में शामिल अपने अन्य सहयोगी का नाम बताया गया। जिसके बाद एजेंसी के कर्मियों ने सभी आरोपियों को देर रात पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए आरोपित में नगर थाना के भितभेरवां गांव निवासी रविद्र कुमार, सरेया मोहल्ला निवासी सोनू चौरसिया, बंजारी मोड़ निवासी नेयाज आजम, सरेया मोहल्ला निवासी रामनेरश महतो शामिल हैं। पकड़े गए सातों आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस संबंध में एजेंसी के प्रबंधक एके सहाय के बयान पर पकड़े गए लोगों के अलावा सरेया वार्ड संख्या एक निवासी वार्ड पार्षद सुरेश चौरसिया को भी नामजद आरोपित बनाया गया है। पुलिस आरोपित वार्ड पार्षद की तलाश में छापेमारी कर रही है।