Bihar Local News Provider

माँझा: भारी पड़ा विद्युत तार पर कपड़ा टांगना, तीन की हालत गंभीर

थोड़ी सी लापरवाही से एक परिवार के तीन सदस्यों की जान आफत में पड़ गई। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में विद्युत पोल से घर में आए तार पर एक महिला ने कपड़ा सूखाने के लिए टांग दिया। जिससे वे करंट की चपेट में आने से झुलस गईं। इसी बीच महिला को बचाने पहुंचे परिवार के दो सदस्य भी करंट की चपेट में आए गए। आनन फानन में तीनों को इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। एक की हालत नाजुक देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि कबीरपुर गांव निवासी जोशीला देवी कपड़ा साफ करने के बाद उसे सूखने के लिए विद्युत पोल से घर में आए तार पर उसे टांग दिया। लेकिन तार के ऊपर लगा प्लास्टिक कवर कटा हुआ था। जिससे तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही महिला ने तार पर गीला कपड़ा टांग वे करंट की चपेट में आ गईं। इसी बीच उनके चिल्लाने पर उन्हें बचाने पहुंचे शिवपूजन साह तथा अन्नू कुमारी भी करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। इस घटना को देखकर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने सूखी लकड़ी से तार हटाने के बाद तीनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां शिवपूजन साह की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया।