कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रखंड के थावे बस स्टैंड को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। प्रखंड की जगमलवा पंचायत के बेदूटोला थावे बस स्टैंड का एक युवक एक सप्ताह पहले दिल्ली शहर के रेड जोन से घर आया था। जिसका वेसिक स्कूल में सैम्पल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया था। सैंपल जांच में मरीज का पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी अरशद अजीज के आदेश पर थावे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया।
[the_ad id=”11915″]
थावे बस स्टैंड के पास भोला मार्केट को पूरी तरह सील कर दिया गया है। बीडीओ सुमन सिंह ने बताया कि भोला मार्केट में पड़ने वाली सभी दुकानों को अगले आदेश तक बंद रहेंगी। वहीं थावे बाजार तथा बस स्टैंड के सभी दुकानों खोलने के समय में बदलाव किया गया है। थावे बाजार में कपड़ा, सब्जी मंडी, किराना दुकान, फल दुकान, सोना चांदी व अन्य दुकानों को सुबह छह बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक ही खोलने का निर्देश दिया गया है। जबकि दवा दुकानें चौबीस घंटे खोलने का आदेश जारी किया गया है।