Bihar Local News Provider

सिधवलिया – किशोर को अधमरा कर बोरे में डाल फेंका

स्थानीय थाने के खजूरिया दीनदयाल महाविद्यालय परिसर में एक किशोरी की पिटाई कर पांच युवकों ने अधमरा कर दिया। इसके बाद उसे बोरे में डालकर शेर गांव की ओर सड़क किनारे फेंक दिया।

[the_ad id=”11915″]

किशोर खजूरिया गांव के मुन्ना महतो का पुत्र प्रिंस कुमार बताया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिधवलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व अधमरे स्थिति में बोरे में डालकर फेंके गए किशोर को इलाज के लिए लेकर स्थानीय पीएचसी में पहुंची। जहां डॉक्टरों की देखरेख में किशोर का इलाज चल रहा है। उधर,होश में आने के बाद किशोर का बयान दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में नौशाद आलम व असलम आलम शामिल हैं। बताया गया है कि रविवार की शाम मुन्ना महतो का पुत्र प्रिंस कुमार दीन दयाल महाविद्यालय परिसर में दौड़ने के लिए गया था। वहां पूर्व से मौजूद गांव के फिरोज आलम उर्फ हसनैन आलम, असलम आलम, शाह आलम, नौशाद आलम व सोनू आलम उसे महाविद्यालय के पीछे ले जाकर उसके मुंह में रुमाल डाल दिया।

[the_ad id=”11916″]

इसके बाद उसका हाथ-पैर रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की। मारपीट के दौरान उसके सिर पर ईंट से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बेहोश हो जाने के बाद उसे बोरे में रखकर शेर गांव की ओर बाइक पर लादकर ले जा रहे थे । इस दौरान खजूरिया शिव मंदिर के समीप प्रिंस को होश आ गया। इसके बाद वह हल्ला करने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ पहुंचने लगी। अपने को पकड़े जाने की डर से उक्त युवक किशोर को बोरा सहित सड़क किनारे फेंक दिया।

[the_ad id=”11917″]
गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी: किशोर को अगवा कर बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंके जाने के मामले में आरोपित किए गए पांच युवकों में से फरार तीन युवकों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया है मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की ला रही है।