Bihar Local News Provider

मांझा – चोरी की आठ बाइक के साथ तीन युवक गिरफ्तार

मांझा थाना पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी अभियान चलाकर चोरी की आठ बाइक बरामद करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
[the_ad id=”11915″]
बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के पिछले कुछ समय से वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। आए दिन बाइक चोरी हो रही है। जिसे देखते हुए पुलिस वाहन चोर गिरोह की टोक में लगी हुई है। इसी बीच मांझा थानाध्यक्ष छोटन कुमार को वाहन चोर गिरोह के सदस्यों के बारे में मुखबीरों ने सूचना दिया। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार की रात अलग-अलग गांवों में छापेमारी अभियान चलाकर चोरी की आठ बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित दानापुर गांव निवासी उमाशंकर यादव, सहलादपुर नया टोला गांव निवासी सीजी यादव तथा मधुसरेया गांव निवासी लीलाधर यादव बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गिरोह का सरगना मधुसरेया गांव निवासी गुड्डू सहनी है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की निशानदेही पर इस गिरोह के सरगना तथा अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।