Bihar Local News Provider

कुचायकोट: श्रीमहेंद्र दास महाविद्यालय में तोड़फोड़, आगजनी

गुरुवार को कुचायकोट प्रखंड के श्रीमहेंद्र दास महाविद्यालय जलालपुर में एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों छात्र छात्रों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय में आगजनी करते हुए जमकर तोड़फोड़ की। करीब दो घंटें तक पूरा परिसर छात्रों के कब्जे में रहा। छात्र घूम घूमकर कुर्सी मेज तोड़ते रहे। इस दौरान प्रबंधन से जुड़े तमाम शिक्षक और अन्य कर्मी कमरों में दुबके रहे । बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने छात्रों को समझाकर परिसर को खाली कराया। छात्र जहां महाविद्यालय प्रबंधन को अपने शैक्षणिक सत्र के हुए नुकसान के लिए दोषी बता रहे थे। वहीं प्रबंधन छात्रों के एडमिट कार्ड नहीं आने का ठीकरा विश्वविद्यालय प्रशासन पर फोड़ रहा है।
बताया जाता है कि शुक्रवार से प्रारंभ हो रहे स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए काफी संख्या में छात्र गुरुवार की सुबह श्रीमहेंद्र महाविद्यालय जलालपुर में एडमिट कार्ड लेने के लिए पहुंच गए। एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्रों की लंबी लाइन काउंटर लग गई। जब वितरण शुरू हुआ तो पता चला कि अधिकांश छात्रों का एडमिट कार्ड आया ही नहीं है। एडमिट कार्ड नहीं आने की जानकारी जब छात्र छात्राओं को हुई तो वो भड़क गए और प्रदर्शन करने लगे । धीरे- धीरे प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया। छात्रों ने महाविद्यालयों में तोड़फोड़ तथा आगजनी शुरू कर दी। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने मेज कुर्सी फर्नीचर तथा अन्य सामान तोड़ फोड़ दिया और आग भी लगा दी पूरे लगभग दो घंटे तक अफरा तफरी मची रही। छात्रों का आरोप था कि 12 सौ छात्र-छात्राओं ने स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन लिया था और उसके लिए आवश्यक शुल्क भी जमा किया था। लेकिन मात्र 450 छात्र-छात्राओं का ही एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय ने भेजा है। ऐसे में सैकड़ों छात्र एडमिट कार्ड नहीं आने से इस वर्ष परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे । छात्रों का आक्रोश इतना अधिक था कि छात्र किसी की सुनने को तैयार नहीं थे । इस बीच छात्रों के बवाल काटने की जानकारी कुचायकोट थाने को दी गई । सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने काफी देर तक मशक्कत के बाद छात्रों को समझा महाविद्यालय परिसर को खाली कराया। इस संबंध में पूछे जाने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम दुलार दास का कहना था कि विश्वविद्यालय द्वारा ही कम मात्रा में एडमिट कार्ड भेजा गया है। जो एडमिट कार्ड महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है उसका का वितरण किया गया। बाकी एडमिट कार्ड महाविद्यालय को मिलते ही उसका वितरण कर दिया जाएगा ।