शहर के बंजारी मोड़ स्थित एक निजी विद्यालय में दो महीने का फीस बकाया होने को लेकर एक छात्र को जमकर पीट दिया गया। जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर स्कूल पहुंचे परिजनों ने छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि विद्यालय के प्राचार्य ने छात्र को पीटने से इन्कार किया है। घायल छात्र के परिजनों के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के एकड़रेवा गांव निवासी अमरेंद्र सिंह का पुत्र कौशल कुमार शहर के बंजारी मोड़ के समीप स्थित ज्ञान लोक पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। हर दिन की तरह गुरुवार को भी वह विद्यालय गया था। वहां छात्र से दो महीने का फीस जमा नहीं करने को लेकर विद्यालय प्रबंधक पूछताछ करने लगे। इस दौरान फीस जमा नहीं करने को लेकर छात्र की जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे उसके एक हाथ की हड्डी टूट गई। बताया जाता है कि इस घटना के बाद शिक्षकों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर विद्यालय पहुंचे परिजनों को शिक्षकों ने खेल के दौरान गिर जाने से छात्र कौशल कुमार की हाथ की हड्डी टूट जाने की जानकारी दी। परिजनों ने छात्र को स्कूल से लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां छात्र ने परिजनों को बताया कि दो महीने का फीस जमा नहीं करने पर उसकी जमकर पिटाई की गई। छात्र से उसकी पिटाई करने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने इस घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें छात्र के साथ दुर्व्यवहार तथा उसकी पिटाई करने का आरोप स्कूल प्रबंधक पर लगाया गया है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्राचार्य हरेंद्र दुबे ने छात्र की पिटाई किए जाने से इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि कबड्डी खेलने के दौरान गिर जाने से वह घायल हो गया था।