Bihar Local News Provider

कुचायकोट: गड्ढे में पलटी स्कूल बस, आधा दर्जन बच्चे घायल

कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना बाजार के समीप सोमवार को बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल की बस चालक की लापरवाही के कारण सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। बस को पलटते देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को बस से निकाल कर घायल बच्चों को एक स्थानीय क्लीनिक मे लग गए। जहां घायल बच्चों का मरहम पट्टी का उनकी चोटें गंभीर नहीं देख चिकित्सक ने बच्चों को घर भेज दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में स्थित जेके इंटरनेशनल की बस बच्चों बैठाकर उन्हें स्कूल से घर छोड़ने के लिए जा रही थी। बच्चों को छोड़ते हुए बथना बाजार पर एनएच 28 पर पहुंची। तब तक बस में करीब एक दर्जन ही बच्चे रह गए थे। बताया जाता है कि एनएच पर चालक बस को बैक करने लगा। तभी वह बस पर से नियंत्रण खो बैठा तथा बस गहरे गड्ढे में लुढ़कते हुए पलट गई। जिससे बस में सवार आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को बस से निकाल कर घायल बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के क्लीनिक पर ले गए। जहां चिकित्सकों ने घायल बच्चों का मरहम पट्टी किया। घायल बच्चों की चोटें गंभीर नहीं देख उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया। इस हादसे में जो बच्चे घायल हुए हैं उनमें रामपुर बाबू गांव निवासी प्रियरंजन पाण्डेय, बेबी कुमारी, इरफान अहमद, बंगरा गांव निवासी रोशन कुमार सहित छह बच्चे शामिल हैं। बताया जाता है कि बच्चों को बस से सुरक्षित निकालने के बाद जेसीबी बुलाकर बस को गड्ढे से बाहर निकाला गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर न तो स्थानीय पदाधिकारी बच्चों को देखने पहुंचे और ना ही प्रखंड शिक्षा विभाग के कोई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है।