मीरगंज नगर में स्थित हथुआ जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर गुरुवार को नागरिक अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए मंच के सचिव प्रफुल्ल विशाल चंद्र ने कहा कि मीरगंज नगर जिले का एक बड़ा व्यवसायिक केंद्र है। जहां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा तो व्यवसायिक दृष्टिकोण से नगर का व्यवसाय और सुदृढ़ होगा। नगर वासियों को बाहर जाने में होने वाली समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। इस इलाके के गांवों के लोग हथुआ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ कर महानगरों में आ जा सकेंगे। लोगों को सिवान जाकर ट्रेन पकड़ने की जरूरत नहीं होगी। इससे लोगों का समय बचेगा और व्यवसायिक व्यवस्था बदलेगी। जिससे नगर के साथ साथ सैकड़ों गांव का विकास होगा। अपने संबोधन में नागरिक अधिकार मंच के सदस्य अनुज कुमार जायसवाल ने कहा कि देश में विकास की लहर चल रही है। हथुआ जंक्शन से एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन और ठहराव होने से इस इलाके में विकास की गति तेज होगी। धरना के बाद रेलवे के डीसीआइ गणेश यादव को आठ सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया। धरना देने वालों में राजेश कुमार गुप्ता, सुनील पाण्डेय, ज्वाला कुमार, मनोज प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार, व्यासजी प्रसाद, पवन कुमार, मृत्युंजय कुमार, आकाश केसरवानी, बजरंगी प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे। इनसेट
क्या हैं मुख्य मांगें
– हथुआ जंक्शन पर हथुआ- सिवान-छपरा तथा सिवान- हथुआ- थावे जंक्शन होकर गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो।
– गोपालगंज स्टेशन से पाटलिपुत्र के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाए।
– पंचदेवरी-हथुआ- सिवान रेलखंड पर चार जोड़ी डीएमयू ट्रेन का परिचालन किया जाए।
– थावे-हथुआ-सिवान-मैरवा- भटनी होते हुए वाराणसी तक ट्रेन का परिचालन किया जाए।
-ट्रेन संख्या 55012 गोरखपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन के भटनी जंक्शन से खुलने का समय 10:30 बजे किया जाए। जिससे गोपालगंज के यात्री वाराणसी तक की यात्रा ट्रेन संख्या 15018 से कर सकें।