Bihar Local News Provider

गोपालगंज: जश्न-ए-आजादी के रंग में रंगा बाजार

स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. हर कोई आजादी के इस गौरवमयी शौर्य दिवस को धूमधाम से मनाने को बेताब है. जश्न-ए-आजादी पर्व का रंग बाजारों पर भी चढ़ गया है. बाजार भी स्वतंत्रता दिवस से पहले तरह-तरह के झंडों से सज गया है. शहर का मौनिया चौक और थाना रोड झंडों की दुकानों से गुलजार हो गया है. इन दुकानों पर छोटे-बड़े तिरंगे से लेकर अन्य सामान सजाये गये हैं. वहीं, वस्त्रों की दुकानों पर भी तिरंगे व देशभक्तों की तस्वीर छपी टी-शर्ट की खूब खरीदारी हो रही है. थाना रोड, पुरानी रोड, घोष चौक में बच्चों की मौजूदगी ज्यादा दिखायी दे रही है. युवक व युवतियां हेयर बैंड, हैंड बैंड, तिरंगा कैप आदि खरीद रहे हैं.
वहीं, बुजुर्ग भी स्टिकर खरीदते नजर आ रहे हैं. आजादी का यह पर्व बुधवार को मनाया जाना है, लेकिन जश्न का यह रंग गांव से शहर तक परवान पर है.
कार्यक्रमों के बीच मनाया जायेगा आजादी का पर्व: स्वतंत्रता दिवस समारोह बुधवार को विविध कार्यक्रमों के बीच मनाया जायेगा. इसको लेकर तैयारी अंतिम दौर में है. मुख्य समारोह मिंज स्टेडियम में होगा, वहीं शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में भी विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिला मुख्यालय पर प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम को लेकर परेड का रिहर्सल लगातार जारी है. वहीं, शिक्षण संस्थाओं में आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सोमवार को पूर्वाभ्यास जारी रहा.
यहां होंगे झंडोत्तोलन
मिंज स्टेडियम में सुबह 9:00
समाहरणालय में सुबह 9:45
अनुमंडल कार्यालय में सुबह 9:50
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में सुबह 10:05
जिला परिषद कार्यालय में             सुबह 10:15
नगर थाने में सुबह 10:30
पुलिस लाइन में सुबह 11:00
सांस्कृतिक कार्यक्रम, आंबेडकर भवन में संध्या सात बजे से रात्रि नौ बजे तक
देश में खादी का तिरंगा ही क्यों
स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी ने खादी को स्वदेशी आंदोलन से जोड़ा. जब देश आजाद हुआ तो संविधान में स्पष्ट वर्णित है कि देश में खादी का तिरंगा लहरायेगा. खादी के इतिहास पर नजर डालें तो आजादी की लड़ाई में गोपालगंज खादी आश्रम का महत्वपूर्ण योगदान था. खादी ग्रामोद्योग के तत्कालीन अध्यक्ष विपिन बिहारी राय की मानें तो गोपालगंज जिले के हर गांव के संपन्न घरों की महिलाएं गांधी जी की अपील पर सूत बनाकर खादी आश्रम को उपलब्ध कराने लगीं. हर घर में तैयार होने वाले सूत से बने खादी के वस्त्र परिवार के लोग पहनने लगे थे. जिले में लगभग 26 हजार महिलाएं इस आंदोलन से जुड़ी थीं.
सामान की कीमत
तिरंगा  कीमत
तिरंगा छोटा 15 से 20 रुपये
तिरंगा बड़ा 50 से 250
हेयर बैंड 05 से 10 रुपये
हैंड बैंड 05 से 15 रुपये
टी-शर्ट 200 से 300 रुपये
भगत सिंह टोपी 20-30 रुपये
सामान्य टोपी 10 से 15 रुपये
पॉकेट बैच 02 से 15 रुपये
नेक पट्टी 10 से 20 रुपये
 तिरंगे की साइज मूल्य
 04 फुट×06फुट 575 रुपये
90 सेमी×135 सेमी 350 रुपये
80 सेमी×120 सेमी 280 रुपये
60 सेमी×90 सेमी 170 रुपये