Bihar Local News Provider

थावे: आयूष हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव से अपहरण के बाद एक मासूम की हत्या में शामिल मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। (विस्तृत खबर के लिये यहाँ क्लिक करें)  पुलिस ने पकड़े गए आरोपित से काफी देर तक पूछताछ की। बाद में सोमवार की शाम पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपित की का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस घटना में संलिप्त अन्य आरोपित की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव के जितेंद्र पंडित का दो वर्षीय पुत्र आयूष कुमार का गत शनिवार की दोपहर उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह अपने दरवाजे पर खेल रहा था। शनिवार को पूरे दिन की तलाश के बाद भी आयूष के बारे में परिवार के लोगों को कोई भी जानकारी नहीं हुई। आखिरकार अपहृत मासूम के पिता जितेंद्र पंडित के बयान पर उसके अपहरण की प्राथमिकी शनिवार की शाम दर्ज की गई। प्राथमिकी के बाद पुलिस व परिजन उसकी खोजबीन में लगे ही थे कि रविवार की दोपहर आयूष का शव सिवान जिले के नया गांव के समीप से बरामद किया गया। शव बरामद होने के तत्काल बाद पुलिस ने घटना में संलिप्त लोगों की धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू की। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली के आयूष के अपहरण में नामजद आरोपित छोटेलाल पंडित अपने गांव कबिलासपुर में ही छिपा है। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को काफी देर तक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना में संलिप्त किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। कुछ और लोगों का नाम अनुसंधान में सामने आया है। जिनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।