Bihar Local News Provider

गोपालगंजः गंडक में ओवरलोड नाव पलटने से 6 डूबे, 2 का शव बरामद- बाकी की तलाश जारी

जिले में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जादोपुर थाना क्षेत्र के मेहंदिया गांव के समीप गंडक नदी में नाव पलट गई। हादसे का शिकार नाव में छह लोग सवार थे। डूबे छह में से दो लोगों का शव ग्रामीणों ने नदी से बरामद कर लिया है।

हादसे के बाद मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई है। अन्य की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। दुर्घटना के बाद मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चारा काटने के लिए नदी के दूसरी छोर जा रहे थे ग्रामीण
बताया जाता है कि मंगलपुर महासेतु के पास से छह ग्रामीण नाव से मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए गंडक नदी के दूसरे छोर पर जा रहे थे। अभी नाव मेहंदिया गांव के समीप पहुंची ही थी कि तभी अचानक पलट गई। इससे नाव में सवार सभी छह लोग डूब गए। आनन -फानन में ग्रामीण और अन्य लोग मदद के लिए नदी में कूदे।
[the_ad id=”11213″]
ग्रामीणों ने दो लोगों का बरामद किया शव
नाव के डूबने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नदी से दो लोगों का शव बरामद कर लिया है। अन्य की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू अॉपरेशन शुरू कर दिया गया है। गंडक नदी में लापता लोगों की तलाश की जा रही है।