Bihar Local News Provider

फुलवरिया : गांव के बच्चे अब नालंदा एकेडमिक कॉम्पिटिटिव स्कूल में प्रोजेक्टर के जरिए पढ़ेंगे

सिलेबस के साथ स्कूली बच्चों की उंगलियां अब कंप्यूटर के की-बोर्ड और माउस पर भी थिरकेंगी। नर्सरी से पाँचवीं क्लास के नन्हे बच्चों की पढ़ाई प्रोजेक्टर से और उच्च क्लास की पढ़ाई इंटरनेट से होगी। यह नई पहल गोपालगंज के एक निजी स्कूल में हुई है। फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाज़ार में नालंदा एकेडमिक कॉम्पिटिटिव स्कूल का शुभारंभ शनिवार को किया गया। विद्यालय के उद्घाटन समारोह में जिले की कई हस्तियां भी शामिल रही। स्कूल के प्रबंध निदेशक शमशेर अली ने बताया कि गोपालगंज का यह पहला स्कूल है जो पूरी तरह से इंटरनेट एजुकेशन पर आधारित है।  स्कूल का मुख्य मकसद बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और उनका बौद्धिक विकास कराना है। प्रतिदिन बच्चों को कंप्यूटर लैब कराया जाएगा।
शिक्षकों को किया गया सम्मानित
शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्थानीय शिक्षकों को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित हुए शिक्षकों में श्री हँसनाथ शर्मा पुरुषोत्तम मिश्रा अशोक शर्मा चन्द्रिका बैठा नागेन्द्र शर्मा शामिल थे।
अलग-अलग सेटअप का हुआ उद्घाटन:
नालंदा एकेडमिक कॉम्पिटिटिव स्कूल का उद्घाटन चमारी पट्टी मुखिया अनिल मिश्रा, डिजिटल क्लास का उद्घाटन शिक्षक चन्द्रिका बैठा  ने किया। मौके पर संस्थान के प्राचार्य अनुप कुमार शर्मा,  प्रबंधक राजाजी कुमार सिंह, सचिव रितेश श्रीवास्तव, संतजी सिंह, सैयद ताज़ीम, प्रांशी कुमारी, जयप्रकाश कुशवाहा, अनिल यादव, सुफियान, इस्माइल सहित कई लोग मौजूद थे।